Admission Process (प्रवेश प्रक्रिया )

महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए NEP-2020 के अनुरूप प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को csjmu.co.in पर सर्वप्रथम अपना पंजीकरण कराना होगा तथा उसमें कॉलेज का नाम डालना होगा|  ऐसा करने के पश्चात ही कॉलेज में प्रवेश हो सकेगा|  कॉलेज आकर विवरण पत्रिका (संलग्न प्रवेश फॉर्म)  प्राप्त करना होगा|  प्रवेश फॉर्म पूर्ण  रूप से भरकर व समस्त प्रमाणपत्रों, अंक पत्रों की छाया प्रति संलग्न करके तथा फोटो लगाकर संबंधित प्रवेश समिति के सम्मुख प्रस्तुत करना होगा|  प्रवेश समिति के संस्तुति के उपरांत प्राचार्य से हस्ताक्षरित करा कर कार्यालय में शुल्क जमा करके रसीद एवं परिचय-पत्र प्राप्त करना होगा|

उक्त प्रक्रिया प्रवेश समिति की संस्तुति के आधार पर पूर्ण होने पर ही विद्यार्थी का प्रवेश मान्य होगा तथा वह समय सारणी के अनुसार अपनी निर्धारित कक्षा में बैठने के लिए अधिकृत होगा|

Latest Updates